निधि शर्मा: Mivi ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे ले जाते हुए अपना नया नेकबैंड ‘Collar Classic’ को लॉन्च कर दिया है. यह बजट सेगमेंट में आया है, जिसमे कई अच्छे फीचर्स को जगह मिली है. साथ ही इसके डिजाइन से लेकर क्वालिटी तक में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.
कीमत
Mivi Collar Classic earphone को कंपनीने बजट सेगमेंट में उतारा है इसलिए इसकी कीमत भी खास हो रखी है. इस नेकबैंड की कीमत 999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है, यह कीमत लिमिटेड पीरियड के लिए है यानी कुछ दिनों बाद कीमत में इजाफा हो सकता है.
फीचर्स
इस नए डिवाइस में बेहतर कॉलिंग के लिए MEMS माइक दिया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए तीन बटन दिए गए हैं जिनमें प्ले, पॉज, एसेप्ट, रिजेक्ट शामिल हैं. इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक दिया गया है. वहीं इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी 24 घंटे का प्लेबैक देगी. कीमत के मामले में यह इम्प्रेस करता है और साथ ही अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला नेकबैंड भी है.
हाई-क्वॉलिटी
Mivi ने नए Collar Classic में हाई-क्वॉलिटी मैटेरियल को यूज़ किया है. इस नेकबैंड के साथ तीन अलग-अलग साइज के ईयरबड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं. साउंड के मामले में दावा किया जा रहा है कि इसमें पावरफुल बास मिलेगा. देखना होगा 999 की कीमत वाले नए Collar Classic को ग्राहक कितना पसंद करते हैं.