- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
चाइना की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च कर रही है। आज कंपनी ने अपना नया फैबलेट Mi मैक्स लॉन्च कर दिया है। नया मैक्स दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है एक 3GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज जो की स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ है और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है। इसके अलावा 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गयी है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और 6 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगें।
क्या है नया Mi मैक्स में?
नया मैक्स मैटल बॉडी में है लेकिन इसके लुक्स और डिजाइन में नयापन बिलकुल नहीं है। इसमें 6.44 इंच फुल HD डिस्प्ले लगा है जो की 342 PPI और 1000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ इसका मतलब यह है की डिस्प्ले क्वालिटी बहुत बेहतर नहीं होगी। इसके अलावा इसमें 16 MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है आमतौर पर देखा गया है की शाओमी के फ़ोन में लगे कैमरे काफी चटक कलर देते है यानी कलर्स नेचुरल नहीं होते और इस फ़ोन के साथ भी कुछ ऐसा ही लगा है फ़ोन की थिकनेस 7.5mm है। 4850 mAh की बढ़ी बैट्री के साथ यह फ़ोन एक दिन से ज्यादा का बैकअप दे सकता है लेकिन इसका असली पता इसे यूज़ करने के बाद ही पता चलेगा फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G नेटवर्क, एंड्राइड 6.0.1 ब्लूटूथ 4.2 जैसे कई फीचर्स से लैस है नया मैक्स इस फोन में सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर मिलेंगे। साइज़ में बड़ा होने की वजह से इसे कैरी करने में दिक्कत होगी। ऐसे में क्या इस बड़े फैबलेट को लेना क्या समझदारी होगा?