नई दिल्ली: MG मोटर्स (मॉरिस गैराजेस) ने भारत में अपनी नई फ़ुल-साइज़ एसयूवी ग्लोस्टर (Gloster) को लॉन्च कर दिया है. यह नई एसयूवी 6 और 7 सीटर ऑप्शन में मिलेगी. यह चार ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें Super, Smart, Sharp और Savvy शामिल है. आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में.
कीमत: नई ग्लोस्टर चार ट्रिम्स और दो डीजल इंजन ऑप्शन में आई है. इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये से लेकर 35.38 लाख रुपये तक जाती है. यह मेटल ब्लैक, अगेट रेड, वॉर्म वाइट और मेटल ऐश कलर ऑप्शन में मिलेगी.
2.0 Diesel Turbo 2WD 8AT
- 28.98 लाख रुपये (Super7 सीटर )
- 30.98 लाख रुपये (Smart 6 सीटर )
2.0 Diesel Twin Turbo 4WD 8AT
- 33.68लाख रुपये (Sharp 7 सीटर )
- 33.98 लाख रुपये (Sharp 6 सीटर )
- 35.38 लाख रुपये (Savvy 6 सीटर )
इंजन: नई ग्लोस्टर में 2.0-लीटर डीज़ल इंजन दिया है, जिसे दो ट्यून्स में पेश किया है. यह सिंगल-टर्बो वर्ज़न के साथ 160bhp की पावर और 375Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि ट्विन-टर्बो वर्ज़न के साथ यह 215bhp का पावर व 480Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा दोनों ही इंजन में 8 स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. खास बात यह है कि सिंगल-टर्बो इंजन में 2WD ड्राइव और ट्विन-टर्बो वर्ज़न में 4WD ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा.
फीचर्स: नई ग्लोस्टर के डिजाइन, इंटीरियर में नयापन देखने को मिलता है. आइये एक नज़र डालते हैं इसके फीचर्स के बारे में..
- फ्रंट में LED हेडलैम्प्स
- LED टेल लाइट्स
- फ़ॉग लाइट्स
- 19-इंच के अलॉय वील्स
- क्रोम ग्रिल
- ऐप्पल कारप्ले व ऐंड्रॉइड ऑटो आईस्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम
- भूरे रंग का इंटीरियर थीम
- दूसरी रो के लिए कैप्टन सीट्स
- 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग
- पैनरॉमिक सनरूफ़
- वायरलेस चार्जिंग
- ड्राइव मोड्स
- 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
- पावर्ड टेल-गेट
सेफ्टी फीचर्स:
- सामने और पीछे की तरफ ड्युअल और कर्टन एयरबैग्स
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD
- ब्रेक असिस्ट
- ड्राइवर व को-पैसेंजर सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- सामने और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर्स
- रिवर्स कैमरा और ड्राइवर फ़टीग रिमाइंडर सिस्टम
- एडवांसड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
- अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
- ऑटो-पार्क असिस्ट
- ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन
- लेन डिर्पाचर वॉर्निंग
- ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन
- ऑटोमैटिक इमर्जंसी ब्रेकिंग
- ऑटोमैटिक इमर्जंसी ब्रेकिंग