Mercedes-Benz GLC का फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 52.75 लाख से शुरू

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अपनी नई एसयूवी GLC को भारत में लांच कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 52.75 लाख रुपये से लेकर 57.75 लाख रुपये के बीच है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो नई GLC में 6 कलर के ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी ने नई GLC SUV के फेसलिफ्ट मॉडल के लुक्स में कुछ बदलाव किये हैं, साथ ही इसमें अब BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलेंगे.

लुक्स और डिजाइन: Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट के लुक्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं. इसमें नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर में भी थोड़ा नयापन देखने को मिलता है.  

कैबिन और फीचर्स: Mercedes Benz GLC फेसलिफ्ट के केबिन में भी कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो मर्सेडीज के MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन के साथ आती है. इसमें नए MBUX में ‘Hey Mercedes’ वॉइस कमांड इंटरफेस और एक बड़ा सेंट्रल टचपैड मिलता है और यह फीचर GLC रेंज की एसयूवी में फर्स्ट टाइम देखने को मिलता है. कंपनी ने इस एसयूवी में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है.

इंजन: बात इंजन की करें तो नई GLC 200 के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का BS6 इंजन दिया है जो 197PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. तो वहीं GLC 220d डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का BS6 डीजल इंजन दिया है जो 194PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क देता  है. इस गाड़ी पर कंपनी 2 साल/ अनलिमिटेड किमी का मेंटेनेंस पैकेज मिल रहा है, जिसकी कीमत 66,000 रुपये है.