नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Swift का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. इस लिमिटेड एडिशन Swift के लिए ग्राहकों को रेगुलर Swift की तुलना में 24,000 रुपये ज्यादा देंगे होंगे. लिमिटेड एडिशन Swift के सभी वेरिनेट में मिलेंगे.
कीमत: Swift के LXi ट्रिम लिमिडेट एडिशन की कीमत 5.43 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल ZXi प्लस AMT स्पेशल एडिशन की कीमत 8.26 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.
स्पोर्टी लुक में: Swift लिमिडेट एडिशन अब ज्यादा स्पोर्टी हो गई है. कंपनी ने इसमें ब्लैक बॉडी किट का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें एयरोडायनैमिक स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, ऑल ब्लैक गार्निश ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैम्प शामिल किये हैं. इस कार के सीट कवर्स भी स्पोर्टी लुक में है.
इंजन में नहीं किया कोई बदलाव: Swift लिमिडेट एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस कार में BS6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 83PS की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलता है. एक लीटर में यह कार 21.21kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “ पिछले 14 सालों से Swift भारतीय सड़कों पर मौजूद है, यह कंपनी का एक सफल और अहम् मॉडल है. swift का नया लिमिटेड एडिशन ग्राहकों को पसंद आएगा.