नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MPV) की डिमांड लगातार बढ़ रही है, एक तरफ जहां महिंद्रा ने हाल ही में मराजो को उतारा तो वही आज मारुति सुजुकी ने अपनी MPV अर्टिगा को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है।
कीमत: मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा पेट्रोल और डीजल इंजन में है और बात की कीमत की करें तो इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.44 से 9.50 लाख रूपये के बीच है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 8.84 लाख 10.90 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।
खूबियां: नई अर्टिगा में नया 1.5 लीटर का इंजन लगाया गया है जो पहले से 13% ज्यादा पावरफुल है और 10% ज्यादा माइलेज देता है। डीजल इंजन पहले की तरह ही 1.3 लीटर का है।
नई अर्टिगा कंपनी के नए एडवांस 5th जनरेशन हरटेक्ट प्लेटफार्म पर बनी है और इसमे हाई टेनसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्पेस अच्छा है और अब बैठने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। ये पहले से 99mm लंबी, 40mm चौड़ी और 5mm ऊंची है।कार की तीसरी रो में भी ज्यादा आराम देने के लिए रेकलाएनिंग फीचर दिया है। स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसमे ड्यूल बैटरी मेकेनिज्म लगाया गया है।
डिज़ाइन में काफी बदलाव हैं। नई गाड़ी ज्यादा प्रीमियम दिखती है। इंटीरियर में भी वुड फिनिश देकर इसे प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गयी है। लुक्स के मामले में यह पहले से ज्यादा मॉडर्न नजर आती है।