Maruti Suzuki नई Ciaz को मिला नया दमदार डीजल इंजन, जानिये कीमत

बनी कालरा।Maruti Suzuki ने अब सेडान कार नई Ciaz और एमपीवी Ertiga में नया 1.5-लीटर, DDiS 225 डीजल इंजन शामिल कर दिया है। इस इंजन को कंपनी ने इन-हाउस विकसित किया है। कंपनी के मुताबिक नया 1.5-लीटर, DDiS 225 डीजल इंजन न सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि बेस्ट इंन क्लास फ्यूल एफिशियंसी के साथ  बेहतर टॉर्क और पावर भी देगा। नए डीजल इंजन वाली Maruti Ciaz की एक्स शोरूम कीमत 9.97 लाख से 11.37 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति सियाज का नया डीजल इंजन 94hp का पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पुराने 1.3-लीटर डीजल इंजन से 5hp ज्यादा पावर और 25Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा नया डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि नया डीजल इंजन 26.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। नया डीजल इंजन सियाज के तीन वेरियंट (Delta, Zeta और Alpha) में मिलेगा । नए डीजल इंजन के अलावा नई सियाज में कोई और बदलाव नहीं है।

कंपनी के मुताबिक  नया इंजन अभी BS-IV मानकों के मुताबिक है लेकिन यह BS-VI के अनुकूल भी है। आने वाले समय में इसे BS-VI के मुताबिक अपग्रेड कर दिया जाएगा। नई सियाज का सीधा मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और टोयोटा यारिस जैसी कारों से है ।