Maruti Suzuki की नई WagonR की बुकिंग शुरू, देखें तस्वीरें

ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki अपनी नई WagonR (2019) को 23 जनवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग 14 जनवरी से शुरू कर दी है, ग्राहक मारुति सुजुकी के डीलरशिप से 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर नई WagonR को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी की नई WagonR दो इंजन ऑप्शन में आएगी। जोकि एक 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर इंजन होगा जो 67 Bhp का मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार मैन्युअल और AMT के साथ आएगी।

डिजाइन की बात करें तो नई WagonR भी टॉल बॉय डिजाइन में ही जाएगी। इसके फ्रंट में रैक्टैंगुलर ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट काफी नया दिख रहा है। इसके अलावा इसमें नये हेडलैम्प्स भी देखने को मिलेंगे।

मारुति सुजुकी ने नई WagonR को भी हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया है, इस प्लेटफार्म की वजह से यह कार मौजूदा मॉडल से ज्यादा सुरक्षित और बड़ी है साथ ही इसमें अब ज्यादा आराम मिलेगा। कंपनी ने नई कार का वजन भी करीब 50-65 किलोग्राम तक कम किया है।