इस समय जुलाई का महिना एक नई कार खरीदने वालों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। दरअसल कार कंपनियां मानसून के इस मौसम में अपनी कमजोर बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट की बौछार कर रही हैं। इस समय Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra और Honda cars जैसी कंपनियां गाड़ियों पर अच्छा-खास डिस्काउंट दे रही हैं।
मारुति की करों पर बचत ही बचत
- मारुति ऑल्टो: 40,000 रुपये का डिस्काउंट
- मारुति K10(MT): 40,000 रुपये का डिस्काउंट
- मारुति स्विफ्ट(P) 40,000 रुपये का डिस्काउंट
- मारुति सिलेरियो (MT) 45000 रुपये का डिस्काउंट
Hyundai की कारों पर लाखों की बचत
- सेंट्रो: 40,000 रुपये का डिस्काउंट
- ग्रैंडi10: 5.99 लाख रुपये (स्पेशल कीमत)
- इलीट आई-20: 25,000 रुपये का डिस्काउंट
- एलेंट्रा: दो लाख रुपये का डिस्काउंट
- एक्सेंट: 95,000 रुपये का डिस्काउंट
- टूसों: एक लाख रुपये का डिस्काउंट
महिंद्रा की गाड़ियों पर बढ़िया डिस्काउंट
- KUV100: 72,000 रुपये का डिस्काउंट
- TUV 300: 80,000 रुपये का डिस्काउंट
- स्कोर्पियो: 60,000 रुपये का डिस्काउंट
- XUV500: 75,000 रुपये का डिस्काउंट
- माराजो: 52,000 रुपये का डिस्काउंट
- Thar: 37,000 रुपये का डिस्काउंट