Mahindra XUV300 भारत में हुई लॉन्च, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स की भरमार

मुंबई (बनी कालरा) Mahindra ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300  को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई XUV300 पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। नई XUV300 कंपनी की नासिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनी है।  अपने शानदार डिजाइन और फीचर्स की वजह से यह गाड़ी तेजी से पॉपुलर हो रही है, में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। आइये ज्यादा जानते हैं नई XUV300 के बारे में।

इंजन: Mahindra XUV300 में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा।  इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 110hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117hp का पावर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। फिलहाल कंपनी ने XUV300 को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उतारा है आने वाले समय में इसमें AMT भी शामिल किया जा सकता है।

कीमत और वेरियंट: Mahindra XUV300 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.90 लाख से लेकर 10.25 लाख रुपये के बीच है। जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 10.80 लाख रुपये के बीच है। XUV300 के पेट्रोल और डीजल में चार वेरियंट (W4, W6, W8 और W8 ऑप्शन) मिलेंगे।

लुक्स और फीचर्स: XUV500 की तरह नई XUV300 का स्टाइल भी चीता से प्रेरित है। इसका डिजाइन आकर्षित करता है। इसके फ्रंट में स्लिम ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और डेटाइम रनिंग लैम्प्स दिए गए हैं। ब्लैक कलर में दी गई फॉग लैम्प हाउसिंग एक पतली डीआरएल स्ट्रिप के जरिये हेडलैम्प से जुड़ी है जिससे इसका लुक देखते ही बनता है। इसका अलावा इसका साइड प्रोफाइल बढ़िया लगा तो वही रियर लुक काफी स्मार्ट है, साथ ही इसके स्टाइलिश टेल लैम्प बेहतरीन नजर आते हैं। इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग्स, ABS, 4 व्हील्स डिस्क ब्रेक के साथ, पावर विंडो, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वही इसके टॉप वेरियंट W8 (O) में 7-एयरबैग्स, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं।

प्लेटफॉर्म: महिन्द्रा की XUV300, Ssangyong’s X100 प्लेटफॉर्म पर बनी है। आपको बता दें कि यह प्लेटफॉर्म Tivoli में भी इस्तेमाल किया गया है लेकिन XUV300 के लिए इस प्लेटफॉर्म को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है।

मुकाबला: नई XUV300 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी  गाड़ियों से होगा।देखना होगा XUV300 को भारत में कितनी कामयाबी मिलती है।