Mahindra Scorpio N के ऑटोमैटिक और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट के लिए  की कीमतों का हुआ खुलासा, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग

भारत में एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज साल की बहुप्रतीक्षित एसयूवी – ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमतों की घोषणा की। नए दौर के उत्साही और जुनूनी लोगों के लिए ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सेगमेंट में सबसे पहले अपनाई गई तकनीक और सुविधाओं से भरपूर ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन की प्रारंभिक कीमतें पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू रहेंगी।

ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध एआईएसआईएन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा होगी। इसके स्वचालित वेरिएंट के लिए प्रारंभिक मूल्य इस प्रकार हैं-

AT VariantsFeatures over MT variantPrice differential over MT variantEx-showroom price(L= Lakhs)
Z4 PetrolESC with Traction Control System (TCS), Vehicles Dynamics Control (VDC), Hill Hold Control (HHC), Hill Decent Control (HDC), etc.₹1.96 L₹15.45 L
Z4 DieselPowerful 128.6kW (175 PS) 400 Nm Engine Electric Power SteeringESC with Traction Control System (TCS), Vehicles Dynamics Control (VDC), Hill Hold Control (HHC), HillDecent Control (HDC), etc.₹1.96 L₹15.95 L
Z6 DieselAt Par₹1.96 L₹16.95 L
Z8 PetrolR18 Alloy Wheels with 255/60 R18 Tyres₹1.96 L₹18.95 L
Z8 DieselR18 Alloy Wheels with 255/60 R18 Tyres₹1.96 L₹19.45 L
Z8L PetrolR18 Alloy Wheels with 255/60 R18 Tyres₹1.96 L₹20.95 L
Z8L DieselR18 Alloy Wheels with 255/60 R18 Tyres₹1.96 L₹21.45 L

स्कॉर्पियो-एन 4डब्ल्यूडी वेरिएंट में अपनी कैटेगरी में सबसे पहले ‘इंटेलिजेंट टेरेन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी 4एक्सपीएलओआर’ के साथ-साथ ‘शिफ्ट ऑन फ्लाई’ 4डब्ल्यूडी की सुविधा होगी, जो 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में ₹2.45 लाख की अतिरिक्त शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 4डब्ल्यूडी जेड4, डेड8 और जेड8एल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

स्कॉर्पियो-एन का 6-सीटर वेरिएंट चुनिंदा जेड8एल वेरिएंट में संबंधित 7-सीटर वेरिएंट पर ₹20,000 की अतिरिक्त शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई, 2022, पूर्वाह्न 11.00 बजे से ऑनलाइन मोड में और महिंद्रा डीलरशिप पर साथ-साथ शुरू होगी।

  • बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी और ग्राहक द्वारा चुने गए प्रकार के आधार पर डिलीवरी की तारीखों का आधार भी बनेगी।
  • ग्राहकों को अपने द्वारा बुक किए गए अपनी पसंद के वेरिएंट में बदलाव करने का विकल्प 30 जुलाई से 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक मिलेगा।
  • बुकिंग प्रक्रिया का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है-