महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई MPV के नाम की घोषणा कर दी है, कंपनी ने U321 कोड नेम वाली MPV का नाम मराजो (Marrazo) रखा है। यह एक 7 सीटर गाड़ी है जोकि प्रीमियम सेगमेंट में आएगी। Mazzaro नाम स्पैनिश की उप-भाषा से लिया गया है, इसका मतलब शार्क से है और यह वाहन शार्क-डिजाइन से प्रेरित है।
इस नाम की घोषणा करते वक्त महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पावन गोयंका ने कहा, “शार्क से प्रेरित मराजो अगली पीढ़ी के महत्वाकांक्षी वाहनों का प्रतीक है। पिनिनफारिना, महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो, MNATC और MRV, मराजो का एक सहयोगी प्रयास हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता और परिष्करण के साथ एक वैश्विक वाहन डिजाइन के तौर पर बनाया गया है।”
महिंद्रा अपनी मराजो MPV को सितंबर महीने में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह MPV दिखने में जाइलो से बड़ी होगी। इसमें क्रोम-टूथेड ग्रिल, बड़ी स्वेप्टबैक हैडलैंप्स के साथ डबल बैरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्पोर्टी एलॉय और बड़ा वर्टिकल स्टैक्ड टेललैंप्स दिया गया है। इस नई MPV का डिजाइन शार्क से प्रेरित है। इसके अलावा कार में बड़ा फुटप्रिंट दिया गया है।
इंजन की बात करें तो नई Marrazo में 1.6 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन में आएगी । यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से लैस होगा, जो XUV500 में दिया गया है। भारतीय बाजार में महिंद्रा मराजो मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी।
मराजो के केबिन में फीचर्स के तौर पर टू-टोन इंटीरियर और बड़ा पियानो ब्लैक फिनिश्ड सर्फेस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़ा एयर-कॉन वेन्ट्स, एक नया तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ट्विन-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।