Livpure ने लॉन्च किये नए RO

 

Shri Sachin Tendulkar and Mr. Navneet Kapoor, Co-founder & Chairman, Livpure

livpure ने अपने नए RO लॉन्च किया है और इस मौके पर कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे। नए RO को ‘आई-टेस्ट’ के नाम का नाम दिया गया है। livpure का दावा है की नए RO में लगी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से मिलता है सबसे साफ़ पानी साथ ही पानी की गुणवत्ता भी बनी रहती है। इतना ही नहीं नए RO को आप अपने फ़ोन के wifi से भी कनेक्ट करके यूज़ कर सकते है। सचिन तेंदुलकर लिवप्योर कंपनी के साथ पिछले तीन साल से जुड़े हुए है।