- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 01 जून 2016
LG लेकर आये है अपना नया फ्लैग शिप स्मार्टफोन G5 और इस फ़ोन की कीमत 52,990 रुपए रखी। नए G5 को फ्लिपकार्ट और दूसरे सभी रिटेल स्टोर से खरीडा जा सकता है। फ़ोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ है जिसमे एक कैमरा 16MP स्टैण्डर्ड है जबकि दूसरा कैमरा 8MP वाइड कैमरा है।इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आजकल ज़्यादातर स्मार्टफोन लगभग एक जैसे ही डिजाइन में आ रहे है ऐसे में कुछ अलग और हटकर दिखने वाला नया G5 काफी लोगों को लुभा सकता है। इसका मॉड्यूलर डिज़ाइन और फुल मेटल बॉडी की वजह से यह ज्यादा प्रीमियम नज़र आता है। इस फ़ोन में एक खास बात यह भी है की बस एक क्लिक पर इसकी बैटरी नीचे से बाहर निकल जाती है और आसानी से बैटरी को रिप्लेस किया जा सकता है। G5 के अलावा LG ने नया 360 cam, cam प्लस और 360 VR भी पेश किया है।

LG G5 स्पेसिफिकेशन
- Qualcomm स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
- 5.3 इंच Quad HD IPS डिसप्ले
(2560X1440/554ppi) - 4GB रैम/32GB इंटरनल मैमोरी
- 2TB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट
- 16MP स्टैण्डर्ड रियर कैमरा/8MP wide रियर कैमरा/8MP फ्रंट कैमरा
- 2800mAh बैटरी
- OS: Android 6.0 marshmallow
- वज़न: 159g
- कनेक्टिविटी: हाइब्रिड ड्यूल सिम/WiFi/ USB टाइप C/NFC/ब्लूटूथ 4.2
- कलर्स: सिल्वर/टाइटन/गोल्ड/पिंक