- बनी कालरा: 08 जून 2016
LeEco को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है बहुत ही कम समय में चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने भारत समेत दुनियाभर में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है। दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम का नज़ारा आज कुछ अलग ही था क्योकि LeEco के ऑफिसियल गीत से सारा ऑडिटोरियम झूम उठा जिसे कंपोज़ किया प्रीतम ने और गाया है नकाश अज़ीज़ ने साथ ही कंपनी ने अपने दो नए सुपर स्मार्टफ़ोन लॉन्च भी किये। ये फ़ोन है Le2 और Le मैक्स 2. आपको बता दें की ये दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च भारत में Le1s और Le मैक्स के नाम से लॉन्च किये गए थे। और अब Le2 और Le मैक्स 2 सेकंड जेनरेशन वेरिएंट्स है। दोनों फ़ोन फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की नई वेबसाइट Lemall.com से खरीदे जा सकते है। रजिस्ट्रेशन 20 जून से शुरु होगा।
क्या है कीमत?
भारत में LeEco की तरफ से Le मैक्स 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे 6GB रैम लगी है इतना ही नहीं यह फ़ोन 4GB रैम में भी उपलब्ध है। कंपनी Le मैक्स 2 को अपना सुपरफ़ोन बता रही है। इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए तय की गयी है। जबकि GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपय रखी है। वही नया Le2 एक बजट स्मार्टफोन है जो की 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रुपए रखी गयी है। Le2 की खरीद पर कंपनी अपने ग्राहकों को मेंबरशिप एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है।
Le2 में है ये फीचर्स
LeEco का नया Le2 आता है 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन (PPI:403) के साथ है। ड्यूल फ़्लैश के साथ फ़ोन में 16MP (F/2.0 Aperture) का रियर कैमरा लगा है जबकि 8MP (F/2.2 large aperture) का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फ़ोन में 3000mAh की बैट्री लगी है। यह फ़ोन EUI 5.6 पर बेस्ड है जो की एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
Le मैक्स 2 में है ये फीचर्स
LeEco के दूसरे फ़ोन है Le मैक्स 2 और इसमें 5.7 इंच की 2K सुपर रेटिना स्क्रीन (PPI:515) लगी है। ड्यूल फ़्लैश के साथ फ़ोन में 21MP (F/2.0 Aperture) का रियर कैमरा लगा है जबकि 8MP (F/2.2 large aperture) का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। फ़ोन में 64-बिट का 2.15GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530GPU इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा यह फ़ोन 4GB/6GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके अलावा इस डिवाइस में फ़ोन में 3100mAh की बैट्री लगी है। यह फ़ोन EUI 5.6 पर बेस्ड है जो की एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
LeEco ने दोनों फ़ोन में 3.5mm जैक की जगह टाइप C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है जो की CDLA (Continual Digital Lossless Audio) टेक्नोलॉजी से लैस है। जिससे मिलता है बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस।