ऑटो डेस्क । अगर आप KTM बाइक लवर्स हैं तो यह खबर आप ही के लिए हैं, जी हां कंपनी ने अपनी पावरफुल बाइक ड्यूक 390 को नए वाइट कलर में लॉन्च कर दिया है। बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, जी हां इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये रखी है। ड्यूक 390 की बुकिंग कंपनी के 400 से ज्यादा शोरूम्स में ओपन हो चुकी हैं आपको बता दें कि KTM ड्यूक 390 को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।
जानिये इसके इंजन के बारे में: ड्यूक 390 ने लगा है 373cc का सिंगल सिलेंडर BSIV इंजन लगा है जो 44bhp की पॉवर देता है साथ बाइक को मिलता है 37Nm का टार्क, यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक का फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का है जबकि पिछले मॉडल में यह टैंक 11 लीटर का था। इसके अलावा यह बाइक का वजन पहले से भी कम हुआ है, इसका फायदा राइडर को मिलेगा, क्योकिं कम वजह के चलते बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा होगा, यानी राइडर को बाइक चलाने में मजा आयेगा।
ड्यूक 390 को पेश करते हुए प्रोबाइकिंग के प्रेसिडेंट, अमित नंदी ने बताया कि KTM भारत का तेजी से बढ़ता मोटरसाईकिल ब्रांड है, पिछले साल KTM ड्यूक का नया वर्जन पेश किया था जिससे लोगों ने काफी पसंद किया, और अब नए कलर वैरिएंट में यह बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आएगी।