kodak ने लॉन्च किये नए LED टीवी

 

Mr. Avneet Singh Marwa, Director, SPPL, launching Kodak TV India (2)

दुनियाभर में कैमरा फिल्म के लिए जानी जाती kodak कंपनी ने भारत में LED टीवी सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी ने पांच नए LED टीवी लॉन्च किये है जिनमें 32, 40 और 50 इंच मॉडल शामिल किये है। और इनकी कीमत 13,500 रुपए से शुरू होती है। जिनमें 3 स्मार्ट HD LED मॉडल है। इसके अलावा ये इंटरनेट कनेक्टिविटी और wifi फीचर्स से लैस है। kodak ने इन LED टीवी में सैमसंग पैनल यूज़ किये है।कुछ और फीचर्स की बात करें तो kodak ने इन LED में USB to USB कॉपी, True कलर्स, साउंड, MHL, 4 GB फ़्लैश स्टोरेज, 512MB मैमोरी, एयर माउस, इनबिल्ट गेम्स, HDMI जैसे फीचर्स मिलेंगे।

kodak

kodak एक भरोसेमंद ब्रांड है ऐसे में इन LED टीवी को खरीदने में कोई बुराई नहीं है ये वाकई पैसा वसूल प्रोडक्ट्स हैं। 15 अगस्त से इनकी सेल फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और शॉप क्लुएस पर उपलब्ध होगी।