टेक डेस्क: अगर आप Jio Phone यूजर हैं तो यह खबर आपके फायदे की हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone में WhatsApp का स्टेटस फीचर शामिल हो सकता है. यानी अब Jio Phone यूजर्स स्टेटस मेसेज पोस्ट कर पाएंगे. नया स्टेटस फीचर Jio Phone में ठीक वैसे ही काम करेगा जैसा किसी एंड्राइड और आईफोन में करता है.
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस ने Jio Phone में साल 2018 में WhatsApp का स्पेशल वर्जन लॉन्च किया था. जबकि पिछले साल जुलाई में WhatsApp ने KaiOS वाले सभी फोन्स में WhatsApp का सपोर्ट जारी भी किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone के लिए WhatsApp का स्टेटस फीचर अभी ‘गोल्ड स्टेज’ में है जिसका मतलब यह है कि यह फीचर अब
रोलआउट के लिए रेडी है. एंड्राइड सेंट्रल को दिए एक इंटरव्यू में काईओएस में WhatsApp के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, जो ग्रिनस्टीड ने इस बात खुलासा किया था. यह एक बेहतर फीचर्स है जोकि Jio Phone यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा.
लेकिन KaiOS वाले फोन्स में WhatsApp वॉइस कॉलिंग सपॉर्ट नहीं मिलेगा, यह अभी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. माना जा रहा है भविष्य में इस बारे में कुछ नए अपडेट्स भी मिले. एंड्राइड स्मार्टफोन में जनवरी, 2015 से WhatsApp वॉइस कॉलिंग फीचर की सुविधा मिल रही है.पिछले साल Nokia 8110 4G फीचर फोन में भी WhatsApp का यह वर्जन रोलआउट किया गया था.
इस समय Jio Phone की स्पेशल कीमत 699 रुपये है जबकि Jio Phone 2 की कीमत 2999 रुपये है. इन दोंनों फोन्स की खरीद पर कंपनी की तरफ से कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.