Jio phone की ऑनलाइन बुकिंग फिर से हुई शुरू, ऐसे करें बुक

पहले जिओफोन की बुकिंग सिर्फ 500 रूपए में होती थी।लेकिन अब आपको पूरे 1500 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना होगा

टेक डेस्क। अगर आप भी रिलायंस जिओ के जिओफोन की प्री-बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां जिओफोन की बुकिंग ऑनलाइन जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com  पर एक बार फिर से शुरू हो गई है।

रिलायंस जिओ ने भारत में पिछले साल 21 जुलाई को जिओफोन 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। और इसे खरीदने के लिए लोगों की लम्बी लाइन लग गई थी, आलाम यह है कि  अभी भी इस फ़ोन को खरीदने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं।

जिओ फ़ोन में मिलेंगे ये फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले लगा है, ये फोन एक टीवी-केबल के साथ है जिससे यूजर अपने जिओफोन को सामान्य टीवी, स्मार्ट टीवी या CRT टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें वॉयस अस्सिटेंट, FM रेडियो, टॉर्चलाइट, अल्फान्यूमरिक कीपैड, माइक्रोफोन स्पीकर, 4-वे नेवीगेशन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। इस फ़ोन का डिजाइन साफ़ सुथरा है और इसमें फीचर्स काफी अच्छे हैं  लेकिन परफॉरमेंस के मामले में यह काफी स्लो भी है।

ऐसे करें फोन बुक: अगर आप इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाने के बाद एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें जिओफोन की तस्वीर के साथ Order now का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। अगर आप फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको order now पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। मोबाइल नंबर एंटर करके Submit पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने इलाके के एरिया पिनकोड और कितने फोन खरीदना चाहते हैं, वो बताना होगा।

वेबसाइट पर ये सभी जानकारी देने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको 1500 रूपए के हिसाब से प्रति यूनिट्स भुगतान करना होगा।  इस पेमेंट को आप डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, जिओ मनी, UPI, इंटरनेट बैंकिंग जैसे तरीकों से कर सकते हैं।

याद रहे वेबसाइट के मुताबिक आप एक बार में सिर्फ 5 ही फोन बुक कर सकते हैं इससे ज्यादा नहीं। पेमेंट सफल होने के बाद जो नंबर आपने पहले वेबसाइट पर डाला था उस नंबर पर बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जाएगा। इसके बाद जब यह फोन उपलब्ध होगा तब आपको कंपनी की तरफ से बता दिया जाएगा।