नई दिल्ली। जियो फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने टेलीकॉम सर्विस के साथ 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए कार्बन मोबाइल के साथ समझौता किया है। फ़ोन की प्रभावी कीमत 1399 रुपये होगी। जबकि जियो फ़ोन के लिए 1500 रुपये देने होंगे जोकि 3 साल बाद गाहकों को वापस मिल सकते हैं। भारती एयरटेल के डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) व सीएमओ राज पुडीपेद्दी ने कहा कि हम सस्ते स्मार्टफोन के और विकल्प लाने के लिए कई निर्माताओं से बात कर रहे हैं।
फोन के साथ आएगा स्पेशल प्लान: इस फोन के लिए ग्राहकों को 2899 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद 36 महीनों तक हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, फ़ोन के साथ हर महीने रिचार्ज पैक के साथ कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को 18 महीने के बाद 500 रुपये का रिफंड मिलेगा। 36 महीने होने के बाद बकाया 1000 रुपये का रिफंड दिया जाएगा। इस तरह 1500 रुपये वापस मिलने से इस फोन की प्रभावी कीमत 1399 रुपये होगी। इतना ही नहीं ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार रिचार्ज करवा सकेंगे। लेकिन पहले 18 महीनों में 3000 रुपये का रिचार्ज कराने पर 500 रुपये और अतिरिक्त 3000 रुपये का रिचार्ज कराने पर बकाया 1000 रुपये का रिफंड मिलेगा। ग्राहकों को रिफंड क्लेम करने के लिए हैंडसेट लौटाने की जरूरत नहीं होगी।
जानिये फ़ोन के फीचर्स: वैसे कार्बन का A40 स्मार्टफ़ोन मार्किट में इस ऑफर के बिना भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर चलता है। इसमें 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल सिम स्लॉट होंगे। इस डिवाइस में एयरटेल की प्री-लोडेड एप्स भी आएंगी। इसी के साथ यह 22 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें लोकप्रिय एप जैसे यूट्यूब, वाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल किया जा सकेगा।