टेक डेस्क। टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल एक बार फिर जिओ को टक्कर देने के लिए एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है। कंपनी ने अपनी प्रीपेड प्रॉमिस स्कीम के अंतर्गत 9 रुपये के प्लान की घोषणा की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग, 100 SMS के साथ 100 एमबी डाटा मिलेगा। प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
एयरटेल Vs जियो: एयरटेल का नया 9 रुपये का प्लान अब जियो के 19 रुपये के प्लान को टक्कर दे रहा है। जियो के 19 रुपये के प्लान भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 20 SMS और 0.15GB डाटा देता है। एक तरफ जहां एयरटेल, जियो से ज्यादा SMS दे रहा है। वहीं, जिओ, एयरटेल से करीब 500MB ज्यादा डाटा भी दे रहा है।
जानिए एयरटेल के 59 रूपये के प्लान के बारे में: एयरटेल का 59 रूपये का यह प्लान सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS और 500 एमबी 4जी डाटा मिलता है। प्लान में फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। लेकिन 59 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 7 दिनों की है।
जानिए रिलायंस जियो के 52 रूपये के प्लान के बारे में: जियो के 52 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 1.05 जीबी डाटा मिलता है(0.15 जीबी डाटा हर रोज़)। इस प्लान में फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके आलावा इस पैक में ग्राहकों को 70 SMS और फ्री जियो एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। लेकिन इस इस प्लान की वैलिडिटी भी सिर्फ 7 दिनों की ही होगी।