Jawa Motorcycles भारत में हुईं लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी तगड़ी चुनौती

ऑटो डेस्क। जावा मोटरसाइकिल ने एक बार फिर भारत में अपना कमबैक किया है। जावा ने 3 नए मॉडल जावा, जावा 42, जावा पेराक को लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो जावा की कीमत 1.64 लाख रुपए रखी गई है जबकि जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है। इसके आलावा पेराक जोकि यह फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए रखी गई है। जावा और जावा 42 की बुकिंग 15 नवम्बर से शुरू हो गई है।

इन तीनों ही बाइक्स में रेट्रो-स्टाइल्ड, अर्बन लुक और मॉडर्न थीम देखने को मिलेगी। कंपनी ने तीनों ही बाइक्स को युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है, साथ ही इनमें कई अच्छे फीचर्स भी शामिल किये हैं।

जावा और जावा 42 में 293cc इंजन लगा है जो 27bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं। जबकि फैक्ट्री कस्टम जावा पेराक में 334 cc का इंजन लगा है जो 30bhp और 31NM का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS VI मानक के अनुकूल है।

सेफ्टी के लिए जावा की इन बाइक्स के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक सेट-अप दिया गया है। नई बाइक्स में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। 

जावा ने एक लम्बे समय के बाद जहां एक बार फिर भारत में वापसी की है तो वही रॉयल एनफील्ड के लिए अब जावा के रूप में एक तगड़ा खिलाड़ी मार्किट में आ चुका है। यानी अब मुकाबला वाकई टक्कर का होगा।    

जावा की इन मोटरसाइकिल को मध्यप्रदेश के पीथमपुर में तैयार किया जाएगा। जावा की नई बाइक्स देशभर में कंपनी के नए डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। पूरे देश में जल्द ही 105 डीलरिशप बनाए जाएंगे। साल 2019 की शुरुआत में जावा बाइक्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। जावा की वेबसाइट पर दोनों नई बाइक्स की बुकिंग शुरू हो गई है।