Jabra Elite 85t review: क्या ये वाकई बेहतरीन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं, जानें यहां

निधि शर्मा: ऑडियो सेगमेंट में Jabra एक पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है. हाल ही में Jabra ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Elite 85t को भारत में उतारा. आजकल लोगों में (ट्रू वायरलेस ईयरबड्स) यानी TWS का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. इस समय मार्केट में ऑप्शन आपको काफी मिल जायेंगे, हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको TWS मिल जायेंगे. लेकिन जब प्रीमियम डिवाइस की हो तो मन में थोड़ा कनफ्यूजन आ ही जाता है. इस रिपोर्ट में हम कर रहे हैं इनका review. इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 15,999 रुपये है. आपको बताते हैं इनकी साउंड क्वालिटी, फीचर्स और डिजाइन के बारे में, साथ ही आपको बतायेंगे कि क्या ये वाकई पैसा वसूल हैं ? आइये जानते हैं.

डिजाइन

Jabra Elite 85t बेहद प्रीमियम डिजाइन में आते हैं. इनका डिजाइन और क्वालिटी वाकई इम्प्रेस करती हैं. इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ये आसानी से और लम्बे समय तक आपके कानों में फिट हो जाते हैं और जल्दी से गिरते नहीं हैं. रिव्यू के लिए हमें Jabra Elite 85t का टाइटेनियम ब्लैक कलर वेरिएंट मिला जोकि बेहद खूबसूरत हैं. इसके वायरलेस चार्जिंग केस का डिजाइन और इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी जबरदस्त है.इस समय जब ज्यादातर कंपनियां एक जैसे डिजाइन वाले TWS बना रही हैं वहीं Jabra ने अपने ओरिजिनल डिजाइन पर ही फोकस किया है जिसमें कंपनी काफी सफल भी हुई है.

साउंड

नए Jabra Elite 85t के हर बड्स में तीन माइक मिलते हैं जिनमें दो अंदर की तरफ और एक बाहर की तरफ दिया है. बाहर की तरफ दिए गये माइक्रोफोन हवा की आवाज को कंट्रोल करने में मदद करता है. इन बड्स में 12mm के स्पीकर्स मिलते हैं. Jabra Elite 85t साउंड के मामले में काफी इम्प्रेस करते हैं. इनमें baas के साथ साउंड क्लियर मिलता है. म्यूजिक, फिल्म या गेम्स खलते समय इनका साउंड मजेदार रहता है. ये आसानी से आपके स्मार्टफोन/ लैपटॉप/PC/स्मार्ट टीवी से कनेक्ट हो जाते हैं. म्यूजिक लवर्स हैं तो उनका साउंड काफी पसंद आएगा. ये ईयरबड्स IPX4 रेटेड है.

Jabra Elite 85t में एडवांस्ड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है, इतना ही नहीं इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि इसे अपने सेगमेंट में भी खास बनाते हैं. इसमें दिए गए ANC मोड को आप एप की मदद से ऑन या ऑफ कर सकते हैं.बेहतर कॉलिंग के लिए इनमें 6 माइक्रोफोन और वाइंड प्रोटेक्शन दिया है.

शानदार बैटरी सपोर्ट

Jabra Elite 85t में लगी बैटरी को लेकर दावा है कि ये 5.5 घंटे के बैकअप देती हैं. जबकि चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई जा रही है. इतना ही नहीं ये Qi सर्टिफाइड है यानी इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको मिलेगा. बैटरी सपोर्ट के मामले ये शिकायत का मौका नहीं देते.

नतीजा

अगर आप प्रीमियम डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स, हाई क्वालिटी क्वालिटी वाले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Jabra Elite 85t के बारे में बिलकुल विचार कर सकते हैं, यकीन मानिए ये आपको पसंद आयेंगे. हमारे हिसाब से ये वैल्यू फॉर मनी हैं.