दमदार फीचर्स के साथ iQoo Z3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQoo Z3 को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि नया iQoo Z3 भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है, और यह फोन 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आइये जानते हैं  इस फोन के फीचर्स और एनी खूबियों के बारे में,

क्या है नए iQoo Z3 की कीमत

बात कीमत की करें तो नए iQoo Z3 के 6GB रैम के साथ 128GB  की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. जबकि इसके  8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 20,990 रुपये है, वहीं इस फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है. आप इस फोन को iQoo.com और Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं.यह फोन एस ब्लैक और साइबर ब्लू में मिलेगा. कंपनी को पूरा भरोसा है कि यह फोन ग्राहकों को पसंद आएगा, और अगर  ग्राहकों को लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ़ोन पसंद ना आने पर 7 दिनों के अंदर फोन को वापस किया जा सकेगा, कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। ऑफर्स की वाट करें तो ICICI बैंक के कार्ड के साथ इस फोन पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है।

कैसा है iQoo Z3 का कैमरा सेटअप

नए iQoo Z3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है.वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.

जानें iQoo Z3 की स्पेसिफिकेशन

नए iQoo Z3 स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 620 GPU है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है. iQoo Z3 में स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फ़ास्ट चार्ज बैटरी

इस फोन में 4400mAh की बैटरी है जो कि 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए iQoo Z3 में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट है. फोन का वजन 185.5 ग्राम है. कुल मिलाकर नया iQoo Z3 एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि कई शानदार फीचर्स से लैस है.