- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 23 मई 2016
इंटेक्स ने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कम बजट में बेहतर प्रोडक्ट दिए है और इसलिए अब बिग स्क्रीन टीवी लवर्स के लिए इंटेक्स ने अपना नया एलिगेंट 55 इंच का Full HD(5500FHD) LED टीवी लॉन्च किया है। इस मॉडल की कीमत 69,990 रुपए रखी है। इसमें आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी ताकि टीवी देखा का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके।
फीचर्स की बात करें तो नए 5500FHD LED टीवी में 10WX2 के स्पीकर्स दिए है जिससे सिनेमेटिक साउंड जैसा अनुभव मिलेगा। वही इसमें Eye Safe T-Matrix टेक्नोलॉजी जो शामिल किया है और टीवी देखते वक़्त पिक्चर ब्लर नहीं होती, इसके अलावा RF (1), HDMI (2) , AV In (2), AV Out (1) ; USB (2), YpbPr (1), VGA(1), PC Audio In (1), Earphone Out (1) Jack जैसे फीचर्स आपको इस टीवी में मिलेगें। कंपनी का दावा है कि ग्राहक अब बिग साइज़ टीवी की तरफ मूव कर रहे है ऐसे में हमारे इस नए प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पांस मिलेगा क्योकि कम बजट में ज्यादा फीचर्स और बेहतर पिक्चर क्वालिटी इसमें है।