भारत में अब बिग साइज़ स्मार्ट टीवी किफायती दाम में आने लगे हैं. लगातार कंपनियां इस सेगमेंट में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने में लगी हैं. दरअसल कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हर कोई अपने आप को बेहतर साबित करने में लगा है. बेस्ट प्राइस देने के मामले में चीनी टेक कंपनियां अभी भी बाकी देशों से आगे ही हैं. स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Infinix ने इस बार अपना नया 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी Infinix X1 भारत में पेश किया है. Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, हालांकि यह कीमत introductory है. इस टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. कुछ समय इस टीवी के साथ बिताने के बाद इस रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं. अगर अप भी इस टीवी को खरीने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्ट टीवी है ? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

डिजाइन
सबसे पहले बात डिजाइन और फील की करें तो नए Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी अपने स्लिम डिजाइन की वजह से आपको जरूर पसंद आएगा. यह बेहद साफ़ सुथरे डिजाइन में है. दिखने में भी काफी अच्छा लगता है. लेकिन हमारे हिसाब से इसकी बिल्ट क्वालिटी को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था. इसका बेज़ेल लैस फ्रेम काफी प्रीमियम फील देता है, और टीवी देखने का मज़ा और बढ़ा देता है. इस टीवी के रियर में 3HDMI पोर्ट्स, 2USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi की सुविधा मिलती है.

डिस्प्ले
यह 40 इंच के साइज़ में है और इसका फुल HD डिस्प्ले काफी रिच है और इसकी ब्राइटनेस 350 है. डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG का सपोर्ट है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का भी सपोर्ट है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. इस टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर है. इसका व्यू एंगल काफी बेहतर है, ऐसे में अगर आपके टीवी देखने की जगह साइड में, ऊपर या नीचे है तो भी आपको टीवी देखने समय कोई दिक्कत नहीं होगी. वीडियो क्वालिटी स्मूथ रहती है. यह टीवी कई वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट भी करता है.

आपकी आंखों को भी मिलती है सुरक्षा
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी में ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, यानी यह आपकी आंखों की भी सुरक्षा करेगा. अगर आप थोड़ा ज्यादा समय इस टीवी के साथ बिताते हैं तो आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ता. आई केयर टेक्नोलॉजी की मदद से यह टीवी, स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू किरणों को कम करता है, जो समय के साथ आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
साउंड में है दम
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ Dolby ऑडियो साउंड का सपोर्ट है. साउंड क्वालिटी के मामले में यह टीवी आपको पसंद आएगा, इस टीवी पर गेम्स खलते समय, फिल्म या वीडियो देखते समय आपको बेहतर साउंड का अनुभव मिलेगा. अगर आपको ज्यादा साउंड की जरूरत है तो आप अलग से साउंड बार लगा सकते हैं. लेकिन मेरे से हिसाब से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्मूथ परफॉरमेंस
इस टीवी में मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-470 GPU लगा है. इसमें 1 GB रैम और 8 GB का स्टोरेज मिलता है. यह टीवी काफी स्मूथ है, और ज्यादा देर तक समय बिताने के बाद भी यह बढ़िया चलता है. यह टीवी में गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट है. इसके साथ एक फुल फंक्शन रिमोट मिलता है जिस पर OTT के लिए अलग से बटन हैं.
नतीजा
दोस्तों अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है और आप एक बेहतर बेहतर और भरोसेमंद स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी आपको जरूर पसंद आ सकता है. क्योंकि इसमें शानदार पिक्चर क्वालिटी, साउंड क्वालिटी और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. यह वाकई आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होगा.