Infinix Smart 4 Plus भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 6000 mAh की बैटरी

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Smart 4 Plus को लॉन्च किया है. इस फोन में  6000 mAh की बैटरी और बड़ा डिस्प्ले मिलता है. यह एक बजट सेगमेंट में आया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत  के बारे में.

कीमत: Infinix Smart 4 Plus को 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. फोन में पर्पल, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं. नए Smart 4 Plus की कीमत 7,999 रुपये रखी है. इस नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 28 जुलाई से शुरू होगी.

डिस्प्ले और कैमरा: Infinix Smart 4 Plus में 6.82 इंच का HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. यह एक स्टैण्डर्ड डिस्प्ले है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है जोकि ट्रिपल LED फ्लैश और डेप्थ सेंसर से लैस है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन का डिजाइन अच्छा है.

प्रोसेसर: इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर लगा है.पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जोकि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है. यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड XOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VOLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS,  3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स मिलते हैं.