Infinix Note 7 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 5 कैमरे मिलेंगे

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत अपना बजट स्मार्टफोन Infinix Note 7 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका डिजाइन और हैवी बैटरी है. इस फोन को खास गेमिंग के लिए बनाया है. जो लोग कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए नया Infinix Note 7 एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.

कीमत: Infinix Note 7 की कीमत 11,499 रुपये है और इसमें सिर्फ एक ही वेरियंट मिलता है जोकि 4GB  रैम और 64GB स्टोरेज में मिलेगा.  इस फोन में एथर ब्लैक, बोलिविया ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन की बिक्री 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी.  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.

डिजाइन: Infinix Note 7  का डिजाइन वाकई इम्प्रेस करता है. और सबसे ज्यादा इम्प्रेस करता है इसके रियर लुक, यहां पर राउंड Quad Camera सेटअप के साथ है. इसके अलावा यहां पर इन्फिनिक्स नोट की ब्रांडिंग दी गई है. इस फोन के नीचे की तरफ एक स्पीकर, माइक्रो USB पोर्ट, माइक्रो फोन और 3.5mm हेड फोन जैक दिया है, जबकि इसके राईट साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर कम पावरबटन और वोलुम रोकर की दी गयी है. वहीं  इसके लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे की सुविधा मिलती है. फोन के टॉप पर कुछ नहीं हैं.

डिस्प्ले: नए Infinix Note 7  में 6.95 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, यह डिस्प्ले बड़ा है और ब्राइट होने के साथ कलरफुल भी हैं, फोटो, वीडियो और गेमिंग में दोरान आपको मज़ा आएगा. बेहतर साउंड के लिए इसमें DTS ऑडियो का भी सपोर्ट मिलेगा. 

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस रियर में Quad Camera सेटअप लगा है. जिसमें 48MP का मेन कैमरा, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस एआई लेंस है.जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेटअप दिया है.इस फोन से फुल HD तक वीडियो शूट किये जा सकते हैं. फोटो और विडियो के लिए कई मोड्स यहां मिलेंगे.

प्रोसेसर: परफॉरमेंस के लिए इस फोन में octa core Helio G70 प्रोसेसर लगा है.  जोकि गेमिंग के खास है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 GPU दिया है.इसके अलावा पावर के लिए फोन में 18W सुपर चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी लगी है. यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड XOS Dolphin ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, VoWiFi, डुअल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 mm हेडफोन जैक दिया है.