Hyundai ने भारत में पेश की Tucson, कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से मिलेगी लैस

हुंडई इंडिया ने आज भारतीय बाज़ार में Hyundai Tucson को पेश कर दिया है। इस एसयूवी को 4 अगस्त 2022 को भारत मैं लॉन्च किया जाएगा और साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। इस कार में कंपनी ने इसके डिज़ाइन, कम्फर्ट, नेक्स्ट लेवल सेफ्टी, उम्दा परफॉरमेंस और बेहतरीन इंफोटेनमेंट एव कनेक्टिविटी पर बेहद ध्यान दिया है। इस कार का सीधा मुक़ाबला जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा। इसका अलावा यह एसयूवी टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के हाई-एंड वैरियंट को भी चुनौती देगी।

फीचर्स

नई टक्सन को 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ मार्किट में पेश किया गया है। इसमें आपको हिंदी और इंग्लिश में एलेक्सा और गूगल वॉयस  असिस्टेंस का भी फीचर मिलेगा। इसमें आपको स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम,लेन कीपिंग असिस्ट, डोर पॉकेट लाइटिंग,एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम और पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस जैसे फीचर्स से लैस मिल जाएगी। इसके अलावा नई टक्सन 6 एयरबैग (डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और डिस्क ब्रेक आदि के साथ मिल जाएंगे।

इंजन

नई टक्सन के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो ऑप्शन मिल जाएंगे पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला नया 2.0-लीटर वीजीटी टर्बो डीजल। इसका पेट्रोल इंजन 6,200 आरपीएम पर 156PS की पावर और 4,500 आरपीएम पर 192Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं इसका टर्बो-डीजल इंजन 4,000आरपीएम पर 186PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 2,000-2,750 आरपीएम पर 416Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। Hyundai Tucson में  मल्टी टेरेन मोड्स (स्नो, मड, सैंड) के साथ HTRAC ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है।

ड्राइविंग सेफ्टी फंक्शन

नई पीढ़ी की Hyundai Tucson में ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग,फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग,लेन डिपार्चर वार्निंग,लेन कीपिंग असिस्ट, ड्राइव अटेंशन वार्निंग,सेफ एक्जिट वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे शानदार और एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे।