नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी Hyundai motor india ने अपनी नई i20 (All New i20) की बुकिंग शुरू कर दी है. और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स भी शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप से सिर्फ 21 हजार रुपये की राशि देकर कार को बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि 5 नवंबर को यह कार भारत में लॉन्च करने जा रही है.
डिजाइन: प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Hyundai की i20 काफी पॉपुलर नाम है, और इस बार भी नई i20 में भरपूर स्टाइल देखने को मिलेगा.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस बार कंपनी ने इसके डिजाइन में काफी काम किया है. इसके फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन में आपको काफी नयापन देखने को मिलेगा. इस कार में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गये हैं.
3 इंजन ऑप्शन में : नई i20 में 4 वैरिएंट, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) देखने को मिलेंगे. परफॉरमेंस के लिए कार में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा इसमें MT, iMT, DCT और IVT ट्रांसमिशन चुनने की आजादी मिलेगी.
फीचर्स: सेफ्टी के लिए कार में एबीएस के साथ EBD, एयरबैग्स के साथ कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. बेहतर साउंड के लिए इसमें Bose के स्पीकर्स दिए हैं. इतना ही नहीं इसमें पुश बटन स्मार्ट, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए हैं.