नई दिल्ली: दिसम्बर का महीना एक नई कार खरीदने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिये क्योंकि कार कंपनियां काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको हुंडई मोटर इंडिया की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.
Hyundai Santro
अगर आप हुंडई की छोटी कार सेंट्रो खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो दिसम्बर के इस महीने में आप इस कार पर पूरे 50 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. दिल्ली में इस कार की एक्स शो रूम कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है.
Hyundai Grand i10
हुंडई की ग्रैंड आई 10 सबसे पॉपुलर और शानदार कार है. इस कार की कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है. इस समय इस कार पर 60 हजार रुपये तक की बचत का मौका है. इस समय इस कार को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई की ग्रैंड आई 10 Nios अपने स्टाइलिश डिजाइन से सबको लुभा रही है, और इसके फीचर्स काफी मजेदार भी हैं. इस कार की कीमत 5.12 लाख रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है. इस समय इस कार पर भी 60 हजार रुपये तक की बचत का मौका है.
Hyundai AURA
कॉम्पैक्ट सेडान कारों की लिस्ट में इस समय हुंडई की AURA बेहद अच्छी दिखने वाली कार है. इस कार को खरीदने का इससे अच्छा मौका शायद ही आपको आगे मिले, क्योंकि इस महीने इस कार पर पूरे 70 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस कार की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे.
Hyundai Elantra
अगर आप लग्जरी सेडान कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप हुंडई एलांट्रा के बारे में विचार कर सकते हैं. वैसे इस समय इस कार को खरीदना भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि कंपनी इस कार पर पूरे एक लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है. इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. एलांट्रा की कीमत 17.60 लाख रुपये से शुरू होती है.
Note: सभी डिस्काउंट और ऑफर्स 31 दिसम्बर 2020 तक हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.