Hyundai ने इस पॉपुलर कार का उत्पादन किया बंद ! वेबसाइट से भी हटाया

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने  अपनी वेबसाइट से पॉपुलर छोटी कार Grand i10 को हटा दिया है, जबकि हुंडई के कुछ डीलर्स से पता चला है कि उनके पास फ़िलहाल Grand i10 कोई नया स्टॉक नहीं आ रहा है, जिन डीलर्स के पास इस समय तक जो स्टॉक उपलब्ध भी होगा वो पिछले साल (2020) का है. लेकिन आपको यह भी बता दें कि इस समय कंपनी के पास Grand i10 NIOS मॉडल जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था.

यानी मतलब साफ है कि अब कंपनी Grand i10 की बिक्री नहीं करेगी, हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता रहा है कि जब-जब किसी कंपनी ने अपनी किसी कार को बंद किया है तो उसे वेबसाइट से हटा दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें की  Grand i10 अपने सेगमेंट की बेहतरीन कार रही है.  कार में 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन लगा था जोकि 81bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता था,  इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा थी. Grand i10 को पिछले साल BS6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था. Grand i10 का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से था.