नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी VENUE को लॉन्च करने जा रही है। मंगलवार को कंपनी ने VENUE में शामिल होने वाले स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि नई VENUE देश में Hyundai की पहली स्मार्ट कनेक्टेड कार होगी जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। आइये जानते है Hyundai के Blue Link फीचर के बारे में..

hyundai Blue Link के फीचर्स…
Blue Link टेक्नोलॉजी के जरिये VENUE के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें ऐप पर मैप में डेस्टिनेशन तय करके उसे इंफोटेनमेंट के स्क्रीन पर पुश करके देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं आप इसमें रियल टाइम ट्रैफिक भी देख पाएंगे साथही आप अपने डेस्टिनेशन की जानकारी इस सिस्टम के जरिए पा सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भी शेयर कर सकते हैं।

कार की तबियत कैसी है यह आपको Blue Link टेक्नोलॉजी के जरिये पता लग सकेगा। गाड़ी में कोई भी दिक्कत आएगी तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा। इतना ही नहीं हर महीने की कार की हेल्थ रिपोर्ट, मेनटेनेन्स अलर्ट और ड्राइविंग बिहेवियर जैसी जानकारियां भी आसानी से मिल सकेंगी जिसकी वजह से आप अपनी कार की सही और बेहतर सर्विस करवा सकेंगे जिससे आपकी कार की लाइफ भी बढ़ जाएगी।

खुदा न खस्ता कभी गाडी का एक्सीडेंट हो जाए तो इस स्थिति में Hyundai के कॉल सेंटर पर कॉल जाएगी, जो जरूरत के एंबुलेंस और पुलिस को भेज सकेंगे। इतना ही नहीं ब्रेकडाउन की स्थिति में भी रोड साइड असिस्टेंस टीम को भेजा जाएगा। इमर्जेंसी के लिए इसमें SOS बटन भी होगा, जोकि खतरा होने पर सिस्टम ड्राइवर के इमर्जेंसी सम्पर्कों को मेसेज भेजता है।

यदि आपकी कार चोरी हो जाती है, तो कॉल सेंटर की मदद से गाड़ी को ट्रैक करना आसान होगा। बर्गलर अलार्म ऐक्टिवेट होते ही कार के मालिक को थेफ्ट नोटिफिकेशन मिलता है और ऐप की मदद से वह गाड़ी का स्टेटस जान सकेगा। वही कार के चोरी होने पर आप कॉल सेंटर की मदद से गाड़ी के इंजन को बंद करवा सकते हैं जिससे इसे चुराने वाला फिर से गाड़ी को स्टार्ट नहीं कर पाएगा।
Blue Link ऐप एक रिमोट की तरह काम करता है, जैसे गर्मी के दिनों में आप गाड़ी को पहले ही स्टार्ट कर सकेंगे साथ ही AC भी ऑन कर सकते हैं ताकि जब आप कार में बैठे तो आपको कैबिन कूल मिले । आप कार के दरवाजों को लॉक-अनलॉक कर सकेंगे। साथ ही कार की लोकेशन भी देख सकेंगे।
Blue Link टेक्नोलॉजी में अलर्ट सर्विस की भी सुविधा मिलेगी जिससे आप कार की मैक्सिमम स्पीड की लिमिट तय कर सकते हैं। ड्राइव टाइम की लिमिट तय कर सकते हैं। ड्राइव कंडीशन के लिए भी नियम तय किए जा सकते हैं ताकि यदि कोई और फैमिली मेम्बर या ड्राईवर गलत तरह से गाड़ी चलाएं या ओवरस्पीडिंग करेंतो आपको पता लग सके। इतना ही नहीं कार की लिए जिओ फेंसिंग कर सकते हैं, उस रेंज से बाहर जाने पर मालिक को मेसेज आता है।
कुल मिलाकर Blue Link एक ऐसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी है जो आपको और आपकी कार को स्मार्ट बनती है। और आप टेंशन फ्री ड्राइव का मज़ा ले सकते हैं। Hyundai VENUE के आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब जमाना स्मार्ट कारों का होगा। आपको बता दें कि हाल ही में MG Motor ने भी कुछ इसी तरह की तकनीक अपनी नई एसयूवी Hector के साथ लाने का ऐलान किया है।