Hyundai की नई Santro ने फिर से की वापसी, जानिये इसकी खूबियां

चेन्नई। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर छोटी कार SANTRO से फिर से पर्दा उठाया है।  नई सैंट्रो की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और इसे 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 4 लाख रूपये हो सकती है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है इस बार नई सैंट्रो में…

इंजन: इंजन की बात करें तो नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69 ps की पावर 10.1 kgm का टॉर्क देता है। माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटर में 20.3 किलोमीटर की माइलेज देने का वादा करती है। इतना ही नहीं इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही इसमें 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी । पेट्रोल के आलावा इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलेगा।

यह देखें: 2018 New Hyundai SANTRO First Impression and details 

एक दम नई कार: नई सैंट्रो का सिर्फ नाम ही पुराना है बाकी इसमें कुछ भी पुराना नहीं लिया गया है, यह एक दम नई कार है जोकि नए प्लेटफार्म पट बनी है । कार की लंबाई, चौड़ाई पहले से ज्यादा है, लेकिन ऊंचाई में थोड़ी कमी की गई है।

यह देखें:2018 Hyundai Santro Details and image Leaked

फीचर्स और स्पेस: नई सैंट्रो इसमें 17.64 cm का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट टॉप वेरियंट्स में दिया गया है, जिसमें ऐपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए रियर एसी वेंट भी दिया गया है। ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है।मजबूती के लिए इसमें 63% हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है।