ऑटो डेस्क। हुंडई की नई सैंट्रो आते ही छा गई है। महज 22 दिनों में इस कार को 28,800 बुकिंग मिल चुकी हैं और करीब 1,29,500 लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है। भारत में नई सैंट्रो को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था, लेकिन आपको बता दें कि इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर को ही शुरू हो चुकी थी। कंपनी जब कार को पेश किया था, तब नई हुंडई सैंट्रो को पहले 9 दिनों में करीब 14,000 बुकिंग मिल चुकी थी, जो कि लॉन्च के समय तक 23,500 पहुंच गई थी। यानी आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर भारत में नई सैंट्रो को लेकर लोगों में दीवानगी है।
नई सैंट्रो पांच वेरिएंट्स – D-Lite, Era, Magna, Sportz, और Asta में उपलब्ध है और इसकी एक्स शो रूम कीमत में 3.89 लाख रुपये से लेकर 5.45 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी उपलब्ध है जोकि इसके Magna और Sportz वेरिएंट में दिया गया है।
इंजन की बात करें तो हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 69ps की पावर और 99Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट दी गई है। इसके AMT को हुंडई इन-हाउन डेवेलप किया पेट्रोल पर यह 20.3 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, CNG पर यह 30.48 km/kg का माइलेज देती है।