नई दिल्ली (ऑटो डेस्क )। नया फ़ाइनैंशल ईयर शुरू हो चुका है लेकिन फिर भी कार मार्किट में डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं । कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करना चाहती हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी hyundai की गाड़ियों पर इस समय कई बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं। आइये जानते है हुंडई के किस मॉडल पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट
हुंडई की लग्जरी कार Elentra पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वही VERNA पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। VERNA का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Ciaz से है।
Tucson पर कंपनी की तरफ से 1 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये का कैश बोनस और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। Tucson एक बढ़िया SUV है जो आपके लम्बे सफ़र को भी आरामदायक बना देती है।
हुंडई अपनी सबसे लोकप्रिय छोटी कार ग्रैंड आई 10 (पेट्रोल और डीजल ) पर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में कैश बेनिफिट्स और एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल हैं। इसके अलावा नई Santro की खरीद पर 3 ग्राम सोने का सिक्का और 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल रहे हैं।