ऑटो डेस्क। कार निर्माता कंपनी हुंडई की कारें 1 जनवरी से महंगी होने जा रही हैं। दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह बताई है। आपको बता दें कि कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। नई कीमतें जनवरी 2019 से सभी मॉडलों में लागू होंगी।
जहां एक तरफ हुंडई देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी है तो वही निर्यात के मामले में नंबर वन है। इस समय कंपनी भारत में EON, सैंट्रो, ग्रैंडi10, एलीट i20, एक्टिव i20, एक्सेंट, वर्ना, इलैंट्रा, क्रेटा और टूसों जैसी गाडियां बेचती है।
आपको बता दें कि अभी हाल हे में हुंडई ने एक बार से से नई सैंट्रो को भारत में लॉन्च किया था। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में है, जिसकी कीमत 3.89 लाख रुपये से लेकर 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने हुंडई सैंट्रो को ईओन और ग्रैंड i10 के बीच पॉजिशन किया है।
नई सैंट्रो में में 1.1 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे अलावा यह दो सीएनजी वेरियंट में भी उतारी गई है, जिनमें फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट है। CNG मोड पर यह कार 59PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि इसके Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है। कंपनी का कहना है कि यह इंजन BS-VI मानक वाला है। पेट्रोल इंजन पर यह 20.3 kmpl का माइलेज देगी और CNG पर यह कार 30.5 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। नई कार की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।