Huawei Y9 Prime भारत में लांच हो चुका है और यह कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत Rs 15,990 है। फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। आइये जानते हैं इस कीमत में कौन-कौन से फीचर्स दिए गये हैं।
कैमरा: Huawei Y9 Prime में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाईड-एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा 16MP का है। प्राइमरी कैमरा 6P लेंस के साथ आता है।
फीचर्स: फ़ोन में 6.59 इंच FHD+ LCD फुल व्यू डिस्प्ले के साथ 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। इतना ही नहीं यह फोन Notchless डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स के साथ है जिससे व्यूइंग अनुभव बेहतर रहेगा। Y9 Prime 2019 दो कलर्स- Emerald Green और Sapphire Blue में उपलब्ध होगा। फोन में 2.2GHz ओक्टा-कोर किरिन 710F चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वही इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है। हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
सेल ऑफर्स: नया Huawei Y9 Prime 2019 बिक्री के लिए Amazon India पर 7 अगस्त को उपलब्ध होगा। फोन की खरीद पर नो कॉस्ट EMI, SBI बैंक्स पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट, Rs 1500 तक एक्सचेंज ऑफर्स, Jio की तरफ से Rs 2200 के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा Amazon Pay के जरिये Rs 500 कैशबैक मिलेगा। फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी ऑफर्स के साथ मिलेगा। Y9 Prime 2019 को प्री-बुक करने पर आपको Huawei Sports BT हेडफोन मुफ्त में मिलेगा।