बनी कालरा। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Huawei ने भारत में अपना नया मिड-रेज स्मार्टफोन Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। नया Y9 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 15,990 रूपए है। अमेजन इंडिया पर यह फोन 15 जनवरी से उपलब्ध कर दिया जायेगा। इस फोन के साथ ग्राहकों को वाला boat ROCKERZ 255 SPORTS ब्लूटूथ ईयरफोन्स मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 2990 रूपए है। यह डील वाकई ग्राहकों को पसंद आएगी।
Huawei Y9 (2019) में 6.5-इंच का फुल HD प्लस 2.5D क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340×1080 पिक्सल है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ डुअल फ्रंट कैमरा है। इसके कैमरा में AI फीचर्स भी मिलेंगे।
परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर और ARM माली-G51 MP4 GPU दिया गया है। नया Y9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 8.2 पर चलता है और इसमें 4000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है और माइक्रो एसडी कार की मदद से इसे 400GB तक बढ़ा सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS/AGPS/Glonass, NFC, USB टाइप-C पोर्ट आदि की सुविधा है। इस डिवाइस का वजन 173 ग्राम है। इसके अलावा, इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जाइरोस्कोप और प्रोक्सिमिटी सेंसर्स मौजूद हैं।
कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह अपने सेगमेंट के मौजूदा स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। लुक्स के मामले में भी यह बेहद आकर्षक स्मार्टफोन है। कुल मिलाकर हमें नया Y9 पसंद आया।