टेक डेस्क। Huawei अपना नया स्मार्टफोन Nova 4 को 17 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है लेकिन यह फोन इंडिया में नहीं बल्कि चीन में लॉन्च होगा। यह दुनिया का पहला इन डिस्प्ले कैमरा फीचर वाला स्मार्टफोन होगा।
इस स्मार्टफोन की कुछ फोटो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। लीक हुई फोटो से यह पता चलता है कि इस फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले में ही लगा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है कि जिसमें सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले में होल करके फिट किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में इन-डिस्प्ले 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 20+16+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, हाई एंड वेरिएंट में 20+48+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स: जानकारों की माने तो Huawei Nova 4 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है और इसका आसपेक्ट रेश्यो 19.25:9 हो सकता है। परफार्मेंस के लिए इसमें HiSilicon Kirin 970 SoC प्रोसेसर मिल सकता है इतना ही नहीं यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया आ सकता है। फोन में 3,750mAh की बैटरी मिल सकती है।