बनी कालरा। Huawei, चाइना की स्मार्टफोन कंपनी है। शानदार प्रोडक्ट्स और नई टेक्नोलॉजी के लिए Huawei का नाम सबसे ऊपर आता है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में स्मार्टफोन्स पेश किये हैं, और अब कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को लेकर आई है। काफी समय Mate 20 Pro के साथ बिताने के बाद हम इसका रिव्यू आपके लिए लेकर आये हैं, आइये जानते हैं क्या Huawei Mate 20 Pro एक बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है?
डिजाइन: पहली ही नजर में Huawei Mate 20 Pro काफी इम्प्रेस करता है। इस डिवाइस की बिल्ट क्वालिटी और फिट एंड फिनिश काफी बेहतरीन है। डिजाइन के मामले में यह Samsung Galaxy S9, Google Pixel 3 XL और Oneplus 6T पर भारी पड़ता है और उनसे कहीं ज्यादा प्रीमियम लगता है। इस डिवाइस को जब आप अपने हाथों में लेंगे तो यह आपको काफी प्रीमियम लगेगा। इसके फ्रंट पैनल में एज-टू-एज कर्व डिस्प्ले दिया गया है जबकि इसके ऊपर नौच दिया देखने को मिलता है। यह चार कैमरे वाला स्मार्टफोन है, इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा जबकि रियर में 3 कैमरा सेटअप दिए हैं, जोकि काफी आकर्षक नजर आता है और इस इस सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा। हमें इसका मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट मिला, इसके राईट साइड पर वोलुम रॉकर कीज़ और रेड कलर का पावर बटन दिया गया है जो कि इस डिवाइस की खूबसूरती को बढ़ा देता है। यह डिवाइस IP 68 वाटर और डस्ट प्रुफ डिवाइस है। Mate 20 Pro को आप हाथों से आसानी से पकड़ सकते हैं और यह आपकी जेब में आसानी से फिट होता है। इसका डायमेंशन 72.3mm X 157.8mm X 8.8mm दिया गया है और इसका वजन वज़न 189 ग्राम है। इसका ड्यूल शेड कलर्स आकर्षित करता है । फोन का पिछला हिस्सा हाइपर ऑप्टिकल पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है, जिससे बैक साइड में फिंगरप्रिंट नहीं बनते हैं।
डिस्प्ले: Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3,120 x 1,440 (WQHD+) पिक्सेल है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 PPi है। फोन का डिस्प्ले काफी शानदार है और इसके कलर्स काफी रिच हैं, सनलाइट में भी डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। इस डिवाइस में विडियो विडियो और गेम्स खेलने में आपको काफी मजा आएगा। यह डिवाइस इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।
कैमरा: और अब बात करते है Huawei Mate 20 Pro के कैमरे की, इस डिवाइस के रियर में Leica का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और Huawei एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके रियर कैमरे से 2.5 cm का अल्ट्रा माइक्रो शॉट्स ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस डिवाइस के कैमरा को सुपर HDR तकनीक से लैस किया गया है जिसकी मदद से बेहतर रियल इमेज मिलती है। इसके अलावा 10X के ऑप्टीकल जूम वाली फोटो भी आप इससे ले सकते हैं तो वही अंडरवाटर इमेज भी क्लिक की जा सकती है, विडियोग्राफी के लिए भी यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है और यह निराश होने का मौका बिलकुल भी नहीं देता। सेल्फी के लिए इसमें इसमें 24 मेगापिक्सल का RGB सेंसर दिया गया है जोकि काफी लाजवाब है और काफी अच्छे रिजल्ट देता है साथ ही यह और 3d डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।
Huawei Mate 20 Pro से ली गई कुछ फोटो…
परफार्मेंस: Huawei Mate 20 Pro में 6GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 7nm octa-core Kirin 980 chipset के साथ डेडिकेटिड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) दी गई है। फोन में EMUI 9.0 पर आधारित Android ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।फोन में हैवी गेम्स भी आसानी से चलते हैं काफी घंटे इस्तेमाल के बाद भी इसमें हैंगिंग की कोई समस्या नहीं आई। सुरक्षित फेस अनलॉक के लिए इसमें 3D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी दी गई है। Huawei Mate 20 Pro में ड्यूल स्पीकर्स हैं लेकिन इसमें कोई हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।
बैटरी: इसमें 4200 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इसमें 40W का Huawei SuperCharger दिया गया है यह काफी फ़ास्ट चार्ज करता है। इसका बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम काफी बेहतर है और इसलिए यह फोन एक दिन का बैकअप आसानी से देता है। फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में यह OnePlus के DASH चार्जर को कड़ी टक्कर देता है। फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802, ड्यूल बैंड ब्लूटूथ V5.0, GPS/A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं।
नतीजा: Huawei Mate 20 Pro भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 69,990 रुपये है और आप इसे अमेजन से एक्सक्लूसिव खरीद सकते हैं। यह Samsung Galaxy S9 प्लस, Google Pixel 3 XL और OnePlus 6T को कड़ी टक्कर देता है । इसका डिज़ाइन नया है, फीचर्स मजेदार हैं, परफॉरमेंस और कैमरा आपका दिल जीत लेगा। Mate 20 Pro में सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक सब कुछ बेहतरीन है और यह अपने सेगमेंट का एक परफेक्ट डिवाइस होने का दम रखता है। आप Huawei Mate 20 Pro को आप खरीद सकते है क्योकिं यह एक बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो लम्बे समय तक आपका साथ देगा।
Motor Tech India Rating: 8/10