Honor view 10 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 29999 रुपये

नए व्यू10 की बिक्री भारत में 8 जनवरी से अमेज़न साईट पर शुरू होगी। यह फ़ोन नेवी ब्लू और मिडनाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन व्यू10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह सबसे इंटेलीजेंट स्मार्टफोन है। नए व्यू10 की बिक्री भारत में 8 जनवरी से अमेज़न साईट पर शुरू होगी। यह फ़ोन नेवी ब्लू और मिडनाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

ये खूबियां हैं हॉनर व्यू10 में: फ़ोन का डिजाइन स्लीक है और देखने में यह बेहद प्रीमियम नजर आता है, इसकी फिट और फिनिश कमाल की है। फ़ोन में 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है और माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी12 जीपीयू है।

नया व्यू10 एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित है और यह EMUI 8.0 पर चलता है। इस फोन का होम बटन एक फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेगा। इस फ़ोन में फेसिअल अनलॉक की सुविधा है जोकि सेफ्टी के लिहाज से अच्छा फीचर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16M+20MP का रियर कैमरा और 13M का फ्रंट कैमरा दिया है।यह फ़ोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 3750mAh की बैट्री दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह ड्यूल डिम स्मार्टफ़ोन 4G, ड्यूल- वोल्ट सपोर्ट के साथ है। जिससे स्ट्रोंग नेटवर्क मिलता है कंपनी इस पर एक साल की वारंटी के रही है।