Honor 9i भारत में हुआ लॉन्च, दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन

यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जिसमें 4 कैमरे लगे हैं। बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 14 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा।

गोवा। हुवावे के सब-ब्रांड honor ने भारत में अपना स्मार्टफोन honor 9i लॉन्च कर किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जिसमें 4 कैमरे लगे हैं। कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 17,999 रूपए रखी है और बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 14 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा। आइये जानते हैं क्या खास है नए

कीमत: honor 9आई को भारत में 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसकी बिक्री 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

डिस्प्ले: इस फ़ोन में 5.9 इंच फुलएचडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2160 x1080 पिक्सल है। इसके अलावा फ़ोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के है। डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है।

4 कैमरे से लैस: honor 9i में में 4 कैमरे दिए गए हैं, जोकि फ्रंट में 2 और और रियर 2 सेटअप के साथ हैं। इसके रियर कैमरा में 16 मेगापिक्सल के कैमरे हैं जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल के डुअल-लेंस कैमरे हैं।फोटोग्राफी के लिए यह फ़ोन अच्छा अच्छा साबित होगा क्योकिं दोनों ही कैमरे की मदद से आप बोकेह शॉट और पोर्ट्रेट शॉट ले पाएंगे। इसके अलावा यूज़र अलग-अलग बोकेह इफेक्ट में से भी चुन पाएंगे।

परफॉरमेंस: अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसमें 2.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं। honor 9i एंड्रॉयड 7.0 आधारित IMUI 5.1 पर रन करता है। कंपनी ने इस फ़ोन में 3340 mAH की बैटरी लगाई है जोकि साधारण इस्तेमाल के साथ 2 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया करती है।

कनेक्टिविटी : honor 9i में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सपोर्ट और NFC जैसे फीचर्स दिए हैं।