बनी कालरा | होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी पहली BS6 बाइक को लॉन्च कर दिया है. नई SP 125 का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और यह बाइक नवंबर के अंत तक होंडा डीलर्स के पास पहुंचने लगेगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
कीमत और वेरिएंट: होंडा की नई SP125 ड्रम और
डिस्क ब्रेक के साथ दो वेरियंट में उपलब्ध है. इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 72900 रुपये रखी गई है. जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77100 रुपये रखी है. यह बाइक 4 कलर्स में उपलब्ध है. कंपनी इस बाइक पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज ऑफर कर रही है.
शाइन का ही अपडेट वर्जन है: नई SP125 कोई और नहीं बल्कि होंडा की 125cc बाइक CB Shine SP 125 ही है. जिसका BS6 अपडेट के साथ नाम भी बदल
दिया गया है. साथ ही इसके इंजन, लुक्स और फीचर्स में भी काफी नयापन है.
डिजाइन: होंडा नेनई SP125 के डिजाइन में काफी अच्छा काम किया है. यह स्पोर्टी है. इसमें LED हेडलाइट और नई टेललाइट दी गई है. इसके अलावा इसके हैंडलबार पर लगे स्विच काफी प्रीमियम है. बाइक में 11 लीटर का स्पोर्टी फ्यूल टैंक मिलता है.
रिफाइंड इंजन: नई SP125 में 124.73cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो अब अब BS6 कंप्लायंट साथ अपडेटेड है. और इसकी पावर भी पहले के मुकाबले बढ़ाई गई है. इसमें 10.72 bhp और 10.9 N-m का टॉर्क मिलता है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी शामिल किया है. यह इंजन अब 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा ऐसा कंपनी का दावा है.
नए फीचर्स: इसमें होंडा का नया साइलेंट स्टार्ट फीचर दिया गया है. इसके अलावा बाइक में नया फुल-डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है.जो कि बाइक की रियल टाइम माइलेज, बचे हुए फ्यूल में बाइक कितना और चलेगी, गियर-पोजिशनिंग इंडिकेटर के बारे में भी पता चलता है. और ये सभी फीचर्स वाकई शानदार हैं. इसके अलावा बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच मिलता है. बाइक के दोनों टायर्स Tubless और 18 इंच हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm डिस्क ब्रेक की सुविधा है. बाइक का ग्राउंडक्लेरन्स 160mm है. बाइक वजन 117 इंच (ड्रम ब्रेक) 118 (डिस्क ब्रेक) किलोग्राम है.