Honda CD 110 Dream अब BS6 इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत में हुआ इतना इजाफा

ऑटो डेस्क: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक CD 110 Dream को अब BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. नई बाइक को दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है. इंजन के साथ इसमें कुछ हल्के से बदलाव भी किये गये हैं, साथ ही इसकी कीमत में भी काफी इजाफा हुआ है. आइये जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में.

इंजन: बात इंजन की करें तो नई CD 110 Dream का इंजन अब BS6 कम्प्लायंट में अपग्रेड हो गया है, साथ ही रिफाइंड भी हुआ है.इस बाइक में BS6, 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इतना ही नहीं यह इंजन साइलेंट-स्टार्ट फीचर से लैस भी है. कंपनी का दावा है कि अबी यह बाइक ज्यादा माइलेज भी देगी.

फीचर्स: बात फीचर्स की करें तो बाइक में लंबी सीट, ट्यूबलेस टायर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम एंड पासिंग स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं यह बाइक अब नए ग्राफिक्स और नए कलर्स में भी मौजूद है. इस बीके की सीट पहले की तुलना में 15mm ज्यादा लंबी की गई है जिसकी वजह से इस अब 2 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.

कीमत: होंडा की नई CD 110 Dream BS6, स्टैण्डर्ड और डीलक्स वेरिएंट में मौजूद है. दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत इस तरह से है.

  • CD110 DREAM STD (BSVI): 64,505 रुपये
  • CD110 DREAM DLX (BSVI): 65,505 रुपये

यह अपने BS4 मॉडल की तुलना में करीब 12 हजार रुपये महंगी है.इसके स्टैण्डर्ड  वेरिएंट में वर्जन ब्लैक-रेड ग्राफ़िक्स, ब्लैक-ग्रे ग्राफ़िक्स, ब्लैक-ब्लू  ग्राफ़िक्स और ब्लैक-केबिन गोल्ड  ग्राफ़िक्स कलर्स में मिलते हैं, जबकि इसके डीलक्स वेरिएंट में ब्लैक ग्रे मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक कलर शामिल हैं.