बैसाखी के मौके पर होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. यदि आप इस महीने कंपनी की एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके इस समय बेहतर मौका है डिस्काउंट और ऑफर्स पाने का. आइये जानते हैं कि होंडा अपनी किन-किन कारों पर दे रही है कितना डिस्काउंट.
इन कारों में बचत का मौका
होंडा अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज़ पर 32,200 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है. जबकि कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज पर 38,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं जबकि होंडा सिटी पर 10,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.जबकि WRV पर आप पूरे 32,500 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। ये सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 तक ही लागू होंगे, इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं. आने वाले दिनों में बैसाखी, उगादि, गुड़ी पड़वा, बिहू और पोइला बैसाख जैसे शुभ त्यौहार हैं ऐसे में यह एकदम सही समय होगा एक नई कार खरीदने के लिए.
उपलब्ध ऑफर्स कैश डिस्काउंट या एक्सेसरीज और कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट के रूप में हैं। मौजूदा होंडा ग्राहकों को जो अपनी पुरानी होंडा कार के बदले नई कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा लाभ जैसे Loyalty बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए भी एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। कंपनी ने ऑन-रोड फाइनेंसिंग, कम ईएमआई पैकेज और लंबी-अवधि के लोन की पेशकश के जरिये ग्राहकों की मदद करने के लिए अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ गठजोड़ भी किया है।