ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के तीन स्कूटर्स में आई खराबी के चलते वापस मंगवाये है। कंपनी ने एक्टिवा 125, ग्राजिआ और एविएटर को रिकॉल किया है, दरअसल इन स्कूटर्स में फ्रंट फॉर्क में लगा बोल्ट ज्यादा हार्ड हैं जिसकी वजह से होंडा ने कुल 56,194 स्कूटर्स को वापस मंगाने का फैसला लिया है। 7 फरवरी 2018 से 16 मार्च 2018 के बीच बने एक्टिवा 125, ग्राजिया और एविएटर यूनिट्स में खराब बोल्ट को चेक किया जाएगा।
होंडा भारत में अपने सभी सर्विस सेंटर्स पर स्कूटर्स की जांच करेगी और खराबी पाई जाने पर पार्ट्स को मुफ्त में रिप्लेस करेगी। होंडा की तरफ से जल्द ही ग्राहकों को इसके लिए सूचित भी कर दिया जायेगा साथ ही इसकी जानकारी होंडा डीलरशिप से मिल जाएगी।
ज्यादा जानकारी के लिए होंडा ने अपनी वेबसाइट में Campaign सेक्शन में साफ़ मेंशन किया है कि यह रिकॉल एक्टिवा 125, ग्राजिआ और एविएटर के लिए किया गया है, आपको बता दें कि एक्टिवा 4G और एक्टिवा 5G इस रिकॉल से प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि दोनों में अलग सस्पेंशन सेटअप दिए हैं। इतना ही नहीं
होंडा ने लिए अपनी वेबसाइट पर एक Campaign पेज इसकी जानकारी दी है, इस पेज पर नीचे की तरफ व्ही कल आईडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) बॉक्स होगा जहां पर आप अपने स्कूटर के VIN नंबर को डाल कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपका स्कूटर भी 7 फरवरी 2018 से 16 मार्च 2018 के बीच बना है तो आज ही आप अपने स्कूटर के VIN नंबर के जरिये चेक कर सकते हैं।