पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल), इटली के पियाजियो ग्रुप की 100 फीसदी सहायक कंपनी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की प्रमुख निर्माता ने, पैसेंजर श्रेणी में अपना नया प्रोडक्ट ऑल-न्यू एप एनएक्सटी+ लॉन्च किया।
एप एनएक्सटी+ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला थ्री व्हीलर है और सीएनजी वर्जन के लिए इंडस्ट्री की सबसे बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है। यह 1 किलोग्राम सीएनजी में 50 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह दिखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत एलिमेंट से लैस मिल जायेगा।
अपनी बेजोड़ माइलेज के अलावा, यह प्रोडक्ट अपनी सेगमेंट में पहली बार ट्यूबलेस टायर, आकर्षक फ्रंट लुक, हेडलैंप के लिए बेजेल, बीज कलर डैशबोर्ड, डुअल टोन सीटों और बेहतर विसिबिलिटी एवं लुक्स के लिए ट्रांसपेरेंट विंडोज साथ नई डिजाइन की कैनोपी से लैस मिलेगा। इसमें साइड पर खूबसूरत डेकल्स भी है जोकि प्रोडक्ट की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।
एप एनएक्सटी+ में अपनी श्रेणी में बेहतर स्पेस मिलता है। इसमें 3 वॉल्व का इंजन लगा है, जो हाईपावर और पिकअप के साथ ड्राइवर को एक शानदार ड्राइविंग अनुभव देता है। यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए एप एनएक्सटी+ भारतीय शहरों के लिए अगली पीढ़ी का प्रॉडक्ट साबित हो सकता है।
पियाजियो ईंधन की बचत के लिहाज से भारत का इकलौता थ्रीव्हीलर ब्रांड है, जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कार्गो एवं यात्री दोनों वर्गों के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी और इलेक्ट्रिक वर्जन हैं।
एप एनएक्सटी+ का सीएनजी वैरिएंट 2,35,811 रुपये के आकर्षक शुरुआती दाम (एक्स शोरूम प्राइस) में आता है। यह देश भर में पियाजियो के सभी अधिकृत डीलरों के पास उपलब्ध है।