Hero Splendor iSmart बाइक BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें खूबियां

Hero Motocorp ने भारत की पहली BS6 इंजन बाइक ‘Splendor iSmart’ को लॉन्च कर दिया है। Splendor iSmart में टेक्नो ब्लू और ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक, फोर्स सिल्वर और हैवी ग्रे कलर्स मिलेंगे। वहीं इस बाइक के दो ही वेरियंट सेल्फ ड्रम कास्ट और सेल्फ डिस्क कास्ट उतारे गए हैं। Splendor iSmart की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी है। वहीं यह बाइक फिलहाल दिल्ली और एनसीआर में उपलब्ध होगी, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में बेचा जाएगा।

इंजन: नई Splendor iSmart में 110cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है जो 7500 आरपीएम पर 9.0 bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 NMका टॉर्क देता है। वहीं इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। पावर और माइलेज के लिहाज से यह बेहतर इंजन होगा। कंपनी ने जून में इस बाइक के लिए इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल किया था।

साइज में बदलाव: नई Splendor iSmart में नई डायमंड चेसिस दी गई है, जिससे इसे किसी भी तरह के इलाके में चलाया जा सकता है। इसमें +15 mm ज्यादा बड़े फ्रंट सस्पेंशन, 180 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और +36 mm ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। नई बाइक को जयपुर के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डेवलप किया गया है।