Google Pixel 4a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसके सभी फीचर्स

नई दिल्ली: Google ने आखिरकार अपना पॉपुलर स्मार्टफोन पिक्सल Pixel 4a को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कुछ नए फीचर्स के साथ कैमरे पर भी ध्यान दिया है. यह डिजाइन में बेहतर नज़र आ रहा है. आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर प्रोसेसर तक के बारे में.

Google Pixel 4a की कीमत: बात कीमत की करें तो नए Google Pixel 4a की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) है, यह कीमत इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 अगस्त से शुरू होगी, इसमें जेट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा.

Google Pixel 4a का कैमरा सेटअप: Google की Pixel सीरिज अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जानी जाती है, और इस बार भी कंपनी ने Pixel 4a में कैमरे पर फोकस किया है. Pixel 4a में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. बेहतर फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट के साथ एचडीआर प्लस, पोर्ट्रेट, टॉप-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं.

Google Pixel 4a के स्पेसिफिकेशन: नए Pixel 4a में 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है.  परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.पावर के लिए इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 3,140 mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 4G VoLTE, Wifi,ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.

Google Pixel 4a 5G कब आएगा ?: Google की मानें तो Pixel 4a के 5G मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 37,600 रुपये) है जोकि बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा. वहीं Pixel 5, 5G को भी पेश किया जाएगा. ये दोनों स्मार्टफोन सिर्फ अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, आइलैंड और ताइवान में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.